ख़बरिस्तान नेटवर्क :जालंधर में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, अब ताजा मामला पॉश इलाकों से श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू से सामने आया है, जहां शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे एक मकान में दातार (दात) लेकर लुटेरा घुस आया। इस दौरान जब घर की महिलाओं ने उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद महिलाएं मकान के अंदर से बाहर गेट की तरफ भागीं। लेकिन लुटेरे ने एक महिला को पीछे से पकड़ लिया और गेट के सामने हाथ पर दातार से हमला कर दिया। जिससे 65 साल की नीलम गुप्ता के हाथ पर गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद कॉलोनी में दशहत का माहौल
बता दें कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने लम्मा पिंड निवासी राजन को अरेस्ट किया है। वहीं घटना के बाद कॉलोनी में दशहत का माहौल है जानकारी के अनुसार यहां नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर प्रमुख 6 कॉलोनियां बनी हैं। इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने सुरक्षा की मांग की है।
घटना के बाद मौके से फरार हुआ लुटेरा
बताया जा रहा है कि लुटेरा लूट की नीयत से ही घर के अंदर आया था। सीसीटीवी में देखा भी जा सकता है कि बुजुर्ग महिला बचाओ-बचाओ करके चिल्लाती हुई बाहर भागती है। जबकि पीछे-पीछे लुटेरा हाथ में दातार लेकर बाहर आता है। इसके बाद महिला पर हमला कर देता है और मौके से फरार हो जाता है।