रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज डेट अनाउंस की। यह फिल्म इस साल शहीद दिवस के मौके पर 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इस फिल्म से रणदीप डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। इसके साथ ही वो इसमें लीड रोल प्ले करते भी नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए रणदीप ने एक टीजर रिलीज किया है। टीजर की शुरुआत महात्मा गांधी के भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की धुन से होती है जिसके बाद अचानक सावरकर का जिक्र करने वाला रैप सॉन्ग शुरू हो जाता है। बैकग्राउंड में रणदीप की वॉइस आती है जिसमें वो कहते हैं, ‘मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है..।’ टीजर में मेकर्स ने दर्शकों से एक सवाल भी किया कि सावरकर क्या हैं? गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. यह पता चलेगा 22 मार्च को।
एक चर्चा में रहा, एक इतिहास से हटा दिया गया
इस टीजर को शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दो नायक; एक का नाम चर्चा में रहा और एक को इतिहास से हटा दिया गया। #शहीददिवस 2024 पर - इतिहास फिर से लिखा जाएगा। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’- 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
इस फिल्म में रणदीप के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने पिछले साल इसका टीजर रिलीज किया था। फिल्म को रणदीप हुड्डा ने को-प्रोड्यूस भी किया है।