रणदीप हुड्डा अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाएंगे। 26 फरवरी को वीर सावरकार की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर रणदीप ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके लिए पोस्ट शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा- आज भारत माता के सबसे महान सपूतों में से एक की पुण्य तिथि है। रणदीप ने लिखा- एक नेता, निडर स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, दार्शनिक और दूरदर्शी #सावतंत्र्यवीरसावरकर। एक ऐसा व्यक्ति जिसकी तेज बुद्धि और साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि अंग्रेजों ने उन्हें दो जन्मों (50 वर्ष) के लिए कालापानी की इस 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद कर दिया।
वीर सावरकार की बायोपिक की रेकी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी। मैं 20 मिनट भी बंद नहीं रह सका जहां उन्हें 11 साल तक एकांत कारावास में बंद रखा गया था। रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा- मैंने वीर सावरकर के धैर्य को इमेजिन किया, जिन्होंने कारावास के जुल्म और गैर-इंसानी हालात को बर्दाश्त किया और फिर भी सशस्त्र क्रांति लेकर आए और प्रेरणा देने में कामयाब रहे। उनकी मजबूती और योगदान को कंपेयर नहीं किया जा सकता है इसलिए दशकों से भारत विरोधी ताकतें आज भी उन्हें बदनाम करती रहती हैं, नमन।
गद्दार, आतंकवादी या हीरो?
फिल्म के टीजर की शुरुआत महात्मा गांधी के भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की धुन से होती है जिसके बाद अचानक सावरकर का जिक्र करने वाला रैप सॉन्ग शुरू हो जाता है। बैकग्राउंड में रणदीप की वॉइस आती है जिसमें वो कहते हैं, ‘मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है..।’
टीजर में मेकर्स ने दर्शकों से एक सवाल भी किया कि सावरकर क्या हैं? गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. यह पता चलेगा 22 मार्च को।