जालंधर कैंट की जी पॉकेट बिल्डिंग के पास जंगली जानवर बारहसिंगा देखा गया है। बारहसिंगा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। यह वीडियो राहगीरों ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया। नए साल की सेलिब्रेशन करने के बाद घर आ रहे युवकों ने इस वीडियो को देखा है हालांकि उसके बाद बारहसिंगा कहीं भी नजर नहीं आया।
जालंधर कैंट में पहले भी दिखे हैं जानवर
जालंधर कैंट में पहले भी कई बार जंगली जानवर देखे गए हैं। आपको बता दें कि शहर में बारहसिंगा घुसने की वीडियो वायरल होने के बाद काफी अफरा तफरा मच गई थी हालांकि इसके बाद किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा।
प्रजाति के रुप में किया गया सूचीबद्ध
वन विभाग के अनुसार, दक्षिण एशिया के ज्यादातर हिस्सों में यह जानवर पाए जाते हैं। भारत में हिमालय की दक्षिण-मुखी ढलानों में से लेकर बर्मा, थाईलैंड, इंडोचीन और मलय प्रायद्वीप में भी बारहसिंगा पाया जाता है। इसके अलावा साल 2008 से बारहसिंगा को आईयूसीएल रेड लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजाति के तौर पर रखा गया है।
ठंड के साथ हो रही बर्फबारी
इन दिनों ठंड के कारण बर्फबारी हो रही है जिसके चलते जंगली जानवर दूसरी जगह पर जाने के लिए बाहर आते हैं लेकिन वो रास्ता भटक जाते हैं और रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं। वहीं वन विभाग की मानें तो बारहसिंघा एक बेहद नाजुक जानवर है यदि इसके आस-पास लोग इकट्ठे हों तो यह डर जाता है। कई बार तो यह लोग इतना घबरा जाते हैं कि इनकी मौत भी हो जाती है। हड़बड़ाहट में यह खुद के साथ भी नुकसान कर लेते हैं इसलिए लोगों को इनका पीछा नहीं करना चाहिए इससे उन्हें उसको पकड़ने में भी मुश्किल आएगी।