पंजाब में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ने हड़ताल खत्म करने के लिए पिछली बार जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया। जिस वजह से वह दोबारा हड़ताल पर जा सकते हैं और मरीजों को लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
20 जनवरी को धरने की चेतावनी
डॉक्टर्स की एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार सुरक्षा और करियर प्रोग्रेस से जुड़े मुद्दों पर समझौते के मुताबिक समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो 20 जनवरी को सभी ओपीडी सेवाएं बंद करके धरने पर बैठ जाएंगे। इसे लेकर 12 जनवरी को डॉक्टर्स एसोसिशन की मीटिंग होगी। जिस पर फैसला लिया जाएगा।
डॉक्टर्स सरकारी अस्पताल छोड़कर जा रहे हैं
एसोसिएशन का कहना है कि प्रमोशन न होने और पुरानी योजनाओं के बंद होने से अच्छे डॉक्टर सरकारी अस्पताल छोड़कर निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि स्वास्थ्य मंत्री और सचिव वित्त विभाग से समय पर मंजूरी लेकर इस मुद्दे का समाधान करेंगे। अगर 20 जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में सामूहिक हड़ताल होगी।