कपूरथला में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बता करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी गई। फोन पर व्यक्ति ने कहा कि वह लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई बोल रहा है, अगर फिरौती नहीं दी गई तो वह उसे गोली मार देगा। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
गोली मारने की दी धमकी
गुरविंदर सिंह ने बताया कि कल शाम 7.25 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई है। आरोपी ने फिरौती की मांग की और कहा कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो वह उसे गोली मार देगा।
साइबर सेल कर रही जांच
पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है कि कॉल कहां से आई और किसने की। इतना ही नहीं आरोपियों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।