ख़बरिस्तान नेटवर्क : आपने रॉबिनहुड की कहानी तो सुनी ही होगी, जिसमें वह पैसे चोरी करके गरीबों में बांट देता है। राजस्थान के अजमेर में भी एक ऐसा ही रॉबिनहुड देखा गया। जिसने पहले 2 घरों से चोरी की और फिर स्कूली बच्चों में 500-500 रुपए बांद दिए। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना अजमेर के राधा कृष्ण कालोनी की है
घटना अजमेर के राधा कृष्ण कालोनी की है। जहां चोर ने 2 घरों को निशाना बनाया और एक लाख कैश और 7-8 लाख रुपए के गहने चोरी करके ले गया। चोरी के बाद जब चोर घरों से निकले, पास के एक सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई थी। वहां से स्कूल के छोटे बच्चे निकल रहे थे। चोरों ने दोनों घरों से चुराए कैश में से 500-500 के नोट बच्चों को बांटे।
महिलाएं जब घर पहुंची तो उनके उड़े होश
वहीं जब महिलाएं अपने-अपने घर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान भी बिखरा हुआ था। जब सीसीटीवी चैक किया गया तो पता चला कि घर में चोरी हुई है। जिसके बाद महिला ने पहले अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी और फिर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
सीसीटीवी में दिखा चोर पैसे बांटता हुआ
पीड़ित महिला आंचल ने बताया कि वह पड़ोस में मेहंदी लगवाने के लिए गई थी। पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी को तोड़ दिया। अलमारी से 50 हजार रुपए और साढ़े 5 लाख के जेवर चोरी कर लिए। सीसीटीवी चेक करने पर फुटेज में तीन चोर दिखाई दिए।
जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किया तो घर के बाहर से स्कूल के बच्चे छुट्टी होने पर वहां से निकल रहे थे। चोरों ने जो रुपए घर से चुराए उसमें से कुछ रुपए बच्चों को बांट दिए। जब आसपास के बच्चों से पता किया तो उन्हें 500-500 रुपए के नोट बांटे गए थे।