हिमाचल में लगातार बारिश का दौर जारी है । वही भारी बारिश को देखते हुए किन्नौर जिले में किन्नर कैलाश यात्रा को मंगलवार को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन यहां पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं। जिसके बाद यहां पर रेस्क्य़ू ऑपरेशन चलाय़ा गया। अब तक 413 लोगों को निकाल लिया गया है। वही 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। किन्नौर जिला प्रशासन ने एहतियातन यात्रा को स्थगित कर दिया है।वहीं चंडीगढ़-मनाली फोरलेन दवाड़ा, कालका-शिमला सड़क चक्की मोड़ और पठानकोट-कांगड़ा हाईवे पर भूस्खलन के कारण यातायात बंद हो गया है। पूरे प्रदेश में 617 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है।
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही
वही बीते दिन उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना में करीब 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 जवानों समेत 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। इस घटना से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमे लोगों के घर तबाह होते हुए नजर आ रहे है।