पंजाब के कई जिलों में रोज़ाना बारिश हो रही है। जालंधर की बात करें तो कल शाम को काले बादल छाए रहे और भोगपुर में भारी बारिश भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन तूफ़ान या भारी बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 9 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
आज इन जिलों में होगी बारिश
आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (50 से 75%) होने की संभावना है। गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (25 से 50%) होने की संभावना है। अन्य 12 जिलों (अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला और संगरूर) में हल्की से मध्यम बारिश (25%) होने की संभावना है।
पौंग बांध में जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के कारण पौंग बांध का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया है। आज शाम 5 बजे बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पंजाब के दसूहा, मुकेरियां और टांडा को अलर्ट रहने को कहा गया है। विभिन्न विभागों की टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
इससे पहले साल 2023 में जब बांध के गेट खोले गए थे, तब पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई थी। बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों से पानी बढ़ रहा है। हिमाचल के पहाड़ी इलाकों और चंडीगढ़ के आसपास के इलाकों से पानी घग्गर नदी में आता है।
एक दर्जन से ज़्यादा गावों के लिए एडवाइजरी जारी
पटियाला प्रशासन ने घग्गर नदी के पास बसे एक दर्जन से ज़्यादा गावों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें सतर्क रहने को कहा है। जलस्तर खतरे के निशान तक पहुचने के कारण, राजपुरा, घनौर और आसपास के अन्य इलाकों में ग्रामीणों को नदी की ओर जाने से परहेज करने को कहा गया है।
इस बीच, पटियाला की डीसी प्रीति यादव ने नागरिकों से शांत रहने, अफवाहों से बचने और पानी से संबंधित किसी भी आपात स्थिति की तुरंत ज़िला नियंत्रण कक्ष को 0175-2350550 पर सूचना देने की अपील की है।