अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते है तो अब आपकी यात्रा और भी सरल होनी वाली है। भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नया SwaRail ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से यात्री एक साथ ही टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन स्टेटस और खाना ऑर्डर कर सकते है । SwaRail सभी सेवाएं एक ही जगह पर देगा।
SwaRail ऐप पर आप किसी रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों, उनके रूट, टाइमिंग्स और स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप पर आप पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, रनिंग स्टेटस (लाइव ट्रेन ट्रैकिंग) चेक करने के साथ ही ऑनलाइन फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप पर रिफंड के लिए भी फाइलिंग की जा सकती है।
स्वरेल को कैसे इस्तेमाल करें?
1: मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोलें, SwaRail सर्च करें और इस आइकन पर क्लिक कर इन्सटॉल करें।
2: इसके बाद बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स एप खोलें, IRCTC रैल कनेक्ट या UTS मोबाइल के यूजरनेम/पासवर्ड से लॉगिन करें।
3: नए यूजर्स रजिस्टर ऑप्शन चुनें, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं।
4: MPIN सेट करें या फिंगरप्रिंट या फेस ID से लॉगिन करें, गेस्ट लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर के साथ OTP यूज करें।
5: पहली बार लॉगिन पर ऑटोमैटिक R-Wallet बनता है, मौजूदा UTS R-Wallet लिंक हो जाता है।
6: होमपेज पर रिजर्व्ड/अनरिजर्व्ड/प्लेटफॉर्म टिकट चुनें, स्टेशन, तारीख, क्लास डालकर बुक करें।