देश में लगातार फ्लाइट्स, एक्टर्स और कंपनियों को गैंगस्टर और आतंकियों की धमकी भरी कॉल्स आ रही है। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ग्राहक सेवा विभाग (Customer Care) को धमकी भरा कॉल मिला है। ये फोन लश्कर-ए-तैयबा जो आतंकी संगठन है उसकी तरफ से आई है।
बताया जा रहा है कि ये कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी। फोन पर मौजूद व्यक्ति कहता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। मुंबई पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा गार्ड ने की शिकायत
धमकी भरे कॉल को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसा शक जताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय एयरलाइंस को लगातार हॉक्स कॉल मिल रही थी जिनमें से ज्यादातर कॉल ऐसे हैं, जिनके तार विदेशों से जुड़े हैं। एयरलाइंस थ्रेट कॉल से निपटने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तहकीकात कर रही है। एनआईए साइबर विंग इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
क्या है मकसद ?
एनआईए के सूत्रों का कहना है कि इन कॉल्स का मकसद न केवल धमकी देना है बल्कि आर्थिक तौर पर भारतीय विमानन सेक्टर को कमजोर करने की भी कोशिश है। जांच एजेंसियों का कहना है कि ऐसे कॉल करने का मकसद एयरपोर्ट जैसी भीड़भाड़ जगह पर अफरा तफरी का माहौल पैदा करना और नुकसान पहुंचाना है।