Put chewing gum in the mouth, as soon as it was chewed it exploded : च्युइंग गम जैसी साधारण चीज किसी की जान ले सकती है। यह सुनकर शायद आप चौंक जाएंगे लेकिन यूक्रेन के कनोतोप शहर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों को हैरान कर दिया। एक केमिस्ट्री के छात्र व्लादिमीर लिकोनोस की च्युइंग गम चबाते वक्त ब्लास्ट से दर्दनाक मौत हो गई। लिकोनोस, जो विस्फोटक पदार्थों पर रिसर्च कर रहा था। अक्सर अपनी च्युइंग गम का स्वाद बढ़ाने के लिए साइट्रिक एसिड का इस्तेमाल करता था लेकिन इस बार छोटी-सी गलती उसकी जान की कीमत पर खत्म हुई।
मुंह में विस्फोट का भयानक मंजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिकोनोस ने इस बार गलती से एक बेहद खतरनाक विस्फोटक पाउडर को साइट्रिक एसिड समझकर गम में मिला लिया। जैसे ही च्युइंग गम चबाने लगा, मुंह के अंदर ही भयानक धमाका हो गया। धमाके ने उसका जबड़ा और चेहरा बुरी तरह से चीर डाला। वह इतने गंभीर रूप से घायल हो गया कि जब मेडिकल स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंचे, तब तक उसे बचाने का कोई मौका नहीं बचा था।
आसपास के लोग भी सिहर उठे
क्या था मामला : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से उसका पूरा चेहरा लगभग खत्म हो गया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग भी सिहर उठे। स्थानीय रिपोर्ट्स का दावा है कि लिकोनोस ने गलती से गम में टीएनटी से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली पाउडर मिला दिया था। हालांकि घटनास्थल पर मिले 100 ग्राम पाउडर की सही पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन बम स्क्वॉड ने उसे अत्यधिक खतरनाक और अस्थिर करार दिया।
यूनिवर्सिटी ने दी यह प्रतिक्रिया
व्लादिमीर की दर्दनाक मौत पर उसके विश्वविद्यालय ने प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि व्लादिमीर ने केमिस्ट्री में ए ग्रेड लाया था, लेकिन अन्य सब्जेक्ट में उसका प्रदर्शन औसत था। उसने कभी अपना डिप्लोमा थीसिस पूरा नहीं किया और पिछले साल उसे निकाल दिया गया था लेकिन हम साफ कर देते हैं कि हमारे विश्वविद्यालय में बम बनाना नहीं सिखाया जाता।