पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने एक वीडियो जारी कर पंजाब के दर्द को बयां किया है। उन्होंने कहा कि उनका निजी तौर पर कोई गिला शिकवा नहीं है। कुछ लोग गलत टिप्पणी कर रहे है। कुछ लोग नहीं बल्कि सिर्फ एक व्यक्ति जो कि सरदार अली है। उसने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहा है कि मजारों में गाने के लिए काबलियत चाहिए, क्वालिफिकेश की जरूरत है।
कौन-सी क्वालिफेकशन चाहिए
जस्सी ने सवाल करते हुए पूछा कि मुझे उनकी यह बता समझ में नहीं आई कि कौन सी क्वालिफिकेशन चाहिए। मुझे लगता है कि सिग्रेट चिलम जैसी क्वालिफिकेशन चाहिए होती है। सुर जैसी चीज के लिए क्वालिफिकिशेन तो उन्होंने देखी नहीं।
ध्यान रखना कौन-से व्यक्ति सुर में गाते हैं
जस्सी ने आगे कहा कि ध्यान रखना चाहिए कि कौन-कौन से व्यक्ति वहां पर सुर में गाते है। अगर सुर में गाने की बात होती तो सरदूल सिंकदर सबसे बड़े कलाकार होते। सलीम नंबर 1 कलाकार होते। आप जैसे लोगों ने आपने प्रमोट किया है, जो लोग इसका फायदा ले रहे है।