ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अमृतसर से 18.227 किलोग्राम की ड्रग्स समेत हीरा नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। इसकी कीमत 127.54 करोड़ रुपए है। यह इस साल की पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप है।
सीमा पार से करते थे नशे की तस्करी
पुलिस जांच में सामने आया है कि हीरा सिंह व उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पाकिस्तान के नशा तस्कर बिल्ला के संपर्क में थे। दोनों सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करते थे। पाकिस्तानी नशा तस्कर बिल्ला के निर्देशों पर ही दोनों पंजाब के अलग-अलग हिस्सों नशे की तस्करी करते थे। पुलिस को यह भी पता चला कि पंजाब में ड्रग्स पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराई जाती थी।
दूसरे साथी की तलाश जारी
पुलिस ने नशा तस्कर हीरा सिंह को पकड़ लिया है पर उसके साथी कुलविंदर सिंह अभी तक फरार है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर उसकी तलाशी में जुटी हुई हैं और उसके ठिकानों पर रेड कर रही है। हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
पंजाब में नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया है कि यह गिरफ्तारी पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ हमारी रणनीतिक कार्यवाही का हिस्सा है। पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए हम हर स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं। हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।