फरीदकोट के एक निजी स्कूल के बाहर उत्पात मचाने वाले छात्रों को पुलिस ने एक सप्ताह के लिए ट्रैफिक विंग के साथ सेवाएं प्रदान करने की अनोखी सजा दी है। शनिवार को एक निजी स्कूल के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्हें रोकने पहुंची पीसीआर की मोटरसाइकिल पर भी आरोपियों ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी। हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के बाद आरोपी छात्रों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
एक सप्ताह तक ट्रैफिक पुलिस के साथ रहेंगे
लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की जगह इन्हें अनोखी सजा दी है। जिसके कारण अब आरोपी एक सप्ताह तक स्कूल टाइम के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस मौके पर परिवार वालों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई और उनका धन्यवाद किया। साथ ही भरोसा दिलाया की वह अपने बच्चों का भविष्य में ध्यान रखेंगे ताकि वह सिर्फ पढ़ाई में ही अपना ध्यान केंद्रित करें।
स्टूडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम
जानकारी देते हुए डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन की हिदायत के मुताबिक पुलिस ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि उन्हें एहसास भी करवाया जा सके और उनका भविष्य भी खराब ना हो।