दिवाली से पहले पंजाब सरकार ने रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में काम करने वाले 3 हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल पंजाब सरकार अनुबंध पर काम करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी कर रही है। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में केस तैयार करके जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजें। साथ ही आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के भी उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के लिए बोला है।
कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन और पंजाब रोडवेज (पनबस) स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। मंत्री ने नए ड्राइवरों, कंडक्टरों की 5 प्रतिशत वार्षिक सेलरी वृद्धि देने संबंधी मांग पर भी विचार-विमर्श किया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले में तुरंत एसओपी बनाई जाए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द ही पूरा किया जाए और ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों के मामलों के समाधान के लिए विशेष विभागीय समिति गठित भी की गई है।
ड्राइवरों और कंडक्टरों रात्रि भत्तों में भी वृद्धि
ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात्रि भत्तों में भी वृद्धि की गई है। उन्होंने यूनियनों के प्रतिनिधियों को बताया कि सूबे में रात के ठहराव के लिए अब 50 की जगह 85 रुपये दिए जाएंगे और दूसरे सूबों में चलने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को रात के ठहराव के लिए भत्ता बढ़ाकर 60 से 120 रुपये कर दिया गया है।
कर्मियों ने जताया था विरोध
बता दें कि एक सप्ताह पहले पंजाब में पनबस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सभी बस अड्डों को दो घंटे के लिए बंद कर दिया था। बस अड्डों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बस कोई भी बसें नहीं चलीं। पनबस कर्मचारियों बस अड्डों को बंद रखा और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।