पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (पीपीएससी) की ओर से एनिमल हसबैंडरी, फिशरीज और डेयरी डेवलपमेंट विभाग में वेटरनरी अफसर के पदों पर भर्ती के लिए पदों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके लिए पहले जारी किए गए खाली पदों के अनुसार पहले 300 पदों पर भर्ती किया जाना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 405 किया गया है। पद खाली होने के बाद नई भर्तियां होगीं।
महिलाओं के लिए बढ़ाएं गए पद
वहीं, बता दें कि इसमें पहले महिलाओं के लिए 99 पद आरक्षित थे। जिन्हें अब बढ़ा कर 136 किया गया है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस व एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री होने के साथ ही पंजाब वेटरनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
इसके साथ ही दसवीं में पंजाबी का एग्जाम पास होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल निर्धारित की गई है। रिजर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत उम्र सीमा में राहत मिलेगी।
लिखित परीक्षा 8 दिसंबर को
पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी। लिखित परीक्षा 120 सवालों की होगी जिसके अंक 480 होंगे। जबकि इंटरव्यू 60 अंकों का होगा।
हर सवाल के 4 अंक होंगे
हर सवाल के चार अंक होंगे। इसमें विषय से संबंधित 90 सवाल, करंट अफेयर और जनरल नॉलेज के 10 सवाल और जनरल मेंटल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग व क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 1 सवाल और पंजाबी के 10 सवाल हों गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। जिसमें हर गलत जवाब पर एक अंक कटेगा। लिखित एग्जाम में न्यूनतम 40 फीसदी (एससी और बीसी श्रेणी के लिए 35 फीसदी) अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
जिक्रयोग है कि महिलाओं के लिए 136 पद रिक्त रखे गए हैं। पहले कुल 306 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब 405 पदों के लिए एग्जाम होंगे।
अकाउंटेंट ग्रेड-1 के पदों पर भर्ती के लिए एजाम 23 को
लोकल गवर्नमेंट में विभिन्न विभागों में अकाउंटेंट ग्रेड-1 और डिविजनल अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा। इसके तहत 21 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए जॉइंट कंपीटिटिव एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर को 11 से 1 बजे तक किया जाएगा। कमीशन की ओर से इस परीक्षा के संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं।
इसके तहत अगर किसी उम्मीदवार की ओर से अकाउंटेंट ग्रेड-1 और डिविजनल अकाउंटेंट में दोनों के लिए अप्लाई किया है, किसी उम्मीदवार की ओर से एक ही परीक्षा के लिए आवेदन किया लेकिन उन्हें एक से ज्यादा यूनिक आईडी हासिल हुई है या आवेदनों के दौरान अलग जन्म तारीख या जेंडर की जानकारी दी है तो उन्हें प्रफोर्मा भर कर देना होगा। इस प्रफोर्मा को पीपीएससी द्वारा जारी किया गया है। जिसे 11 नवंबर तक भर कर ई-मेल आईडी के जरिए भेजना होगा।
इसके साथ दसवीं के सर्टिफिकेट भी जमा करवाने होंगे। कमीशन ने स्पष्ट किया है कि इस तारीख के बाद उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जाएगा। जांच के लिए कमीशन द्वारा जारी प्रोविजनली योग्य उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। उम्मीदवारों द्वारा आवेदन न करने पर इसी लिस्ट को फाइनल समझा जाएगा। 21 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा रविवार को होनी है।
इन 21 पदों के लिए 558 उम्मीदवारों को सूची कमिशन की ओर से जारी की गई है। वहीं, कमीशन द्वारा सब डिविजनल अफसर (सिविल व पब्लिक हेल्थ) और सब डिविजनल इंजीनियर (सिविल) के लिए जॉइंट कंपीटिटिव एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। 39 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 2743 उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए अपीयर होंगे। इसके लिए पटियाला में विभिन्न सेंटर्स स्थापित किए गए हैं। एंट्री सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी।