लुधियाना के खुड्ढ मोहल्ले में तेज रफ्तार वर्ना कार अचानक बीच रास्ते में पलट गई। कार पलटने के बाद तुरंत मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग तुरंत कार सवार को बचाने के लिए दौड़े। लोगों ने कार चला रहे बच्चों को बाहर निकाला। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है।
14 साल का बच्चा चला रहा था कार
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकानदार परमजीत सिंह ने बताया कि 14 साल का बच्चा अपने दोस्त के साथ कार चलाकर आ रहा था। अचानक उसने कार से कंट्रोल खो दिया और उसकी मोहल्ले में पलट गई। पलटने के बाद कार उसकी दुकान के साथ टकरा गई। जिस कारण दुकान का शीशा टूट गया।
हादसे के बाद चिल्लाने लगे बच्चे
हादसे के बाद कार में सवार बच्चे चिल्लाने लगे। लोग तुरंत अपना-अपना काम छोड़कर बच्चों की मदद करने के लिए पहुंचे। लोगों ने बच्चों को कार की डिग्गी से बाहर निकाला। बच्चों को हाथ में चोटें आई हैं और उन्हें डॉक्टर के पास भेज दिया गया।
पीड़ितों ने मांगी दुकान की भरपाई
वहीं घटना के बाद पीड़ित दुकानदार परमजीत का कहना है कि हमारी बच्चों के परिजनों से मांग है कि वह हमारी दुकान जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दें। वहीं पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली है, पर किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है।