पंजाब में 5 दिन तक डीसी ऑफिस कर्मचारियों की तरफ से की जाने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। सरकार के आश्वासन के बाद डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन पंजाब ने यह फैसला लिया है। यूनियन ने 5 दिन तक कलम छोड़ हड़ताल करने का फैसला किया था।
मीटिंग के आश्वसन के बाद वापिस ली कॉल
यूनियन के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल का कहना है कि हड़ताल शुरू होने से पहले सरकार ने यूनियन के साथ मीटिंग करने का पत्र जारी किया है। सरकार यूनियन के साथ 12 सितंबर को मीटिंग करेगी। सरकार के इस फैसले के बाद यूनियन ने हड़ताल की कॉल को वापिस ले ली है।
सरकार के सामने रखेंगे अपनी मांगे
उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार के साथ मीटिंग होगी, जिसमें हम अपनी मांगों को सामने रखेंगे। अगर 12 सितंबर को होने वाली मीटिंग में कोई सही नतीजा न निकला तो इसके बाद ही कोई अगला फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि यूनियन ने 5 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक कलम छोड़ हड़ताल का फैसला किया था।