पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ में हुई। इस बैठक में पंजाब विधानसभा के विंटर सेशन की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह सेशन 28 और 29 नवंबर को दो दिन तक चलेगा। इसकी जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दी।
वित्त हरपाल चीमा ने कहा कि विधानसभा का सेशन 28 नवंबर से शुरू होगा और 29 नवंबर तक चलेगा। इस सेशन के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और अलग-अलग बिल पेश किए जाएंगे।
राज्यपाल पुरोहित से मांगी जाएगी मंजूरी
सरकार ने विधानसभा सेशन बुलाने का फैसला कर लिया है। है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सरकार अब सेशन को स्थायी रूप से आयोजित करने के लिए पंजाब विधानसभा ऑपिस को लेटर लिखेगी। जिसके बाद इसे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पास भेजा जाएगा ताकि इसके लिए मंजूरी मिल सके।