पंजाब में आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि आने वाले हड़ताल से लेकर भारत बंद तक का ऐलान अलग-अलग संगठनों की तरफ से किया गया है। जहां पंजाब में 14 तारीख तक डीसी ऑफिस में कलमछोड़ हड़ताल है, वहीं पेट्रोल पंप डीलर्स ने 15 फरवरी को नो परचेस डे का ऐलान किया है। जबकि किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद की कॉल की है।
पंजाब में डीसी ऑफिस में 3 दिन तक हड़ताल
पंजाब में डीसी ऑफिस में 12 फरवरी सोमवार से 14 फरवरी बुधवार तक कलमछोड़ हड़ताल बुलाई गई है। डीसी ऑफिस यूनियन का कहना है कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं निकाला गया तो और भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
पेट्रोल पंप डीलर्स ने No Purchase Day का किया ऐलान
वहीं पंजाब के पेट्रोल पंप के डीलर्स ने 15 फरवरी को नो परचेज डे का ऐलान किया है। जिस कारण 22 फरवरी को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। एसोसिशन का कहना है कि तेल कंपनियों की तरफ से उनका मार्जिन नहीं बढ़ाया जा रहा है। जिस कारण यह ऐलान किया गया है।
16 फरवरी को भारत बंद की कॉल
वहीं किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद की कॉल बुलाई है। सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद का की कॉल बुलाई है। जिसका असर पूरे देश पर पड़ सकता है।