खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में स्थित पीपीआर मार्केट में आए दिन विवाद होते रहते हैं। इन विवादों की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यहां हैरानी की बात यह है कि इस मार्केट में पुलिस की नाकेबंदी रहती है लेकिन फिर भी इसके बाद बैखोफ युवक सरेआम हथियारों से लैस होकर गुंडागर्दी करते रहते हैं। अब एक ऐसा ही मामला यहां पर सामने आया है जहां कोरियर की डिलीवरी करने आए ब्वॉय से कंपनी ने जमकर मारपीट की है।
डिलीवरी ब्वॉय पर किया हमला
डिलीवरी ब्वॉय पर 4 नौजवानों ने बेसबेट के साथ हमला कर दिया है। इस घटना के कारण नौजवान डिलीवरी ब्वॉय खून से लथपथ हो चुका है। घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों ने हिम्मत दिखाई और हमला करने वाले युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने युवकों को पकड़कर खंभे के साथ दबोच दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। जानकारी की मानें तो ब्लू डॉप कंपनी की गाड़ी पीपीआर मार्केट में कोरियर डिलीवरी करने के लिए आई थी।
युवकों के साथ हुई बहस
कोरियर कंपनी की गाड़ी खड़ा करने के लिए वहां काम करने वाले युवकों के साथ नौजवान की बहस हो गई थी। ऐसे में गुस्सा हुए युवकों ने बेसबेट से कोरियर कंपनी के कर्मचारी को पीट-पीट कर घायल कर दिया। यह सारी घटना आस-पास के दुकानदारों ने देख ली और उन्होंने युवक को बचा लिया। इसके बाद उन्होंने हमला करने वाले युवकों को रस्सी के साथ बांधकर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सात की पुलिस ने घायल युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं काबू किए गए हमलावरों को वह थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।