लुधियाना के समराला में चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे पर 10 गांवों के लोगों ने इकट्ठा होकर धरना लगा दिया है। समराला के मुशाखाबाद गांव की सीमा में बायोगैस प्लांट लगाने का विरोध तेज हो गया है। वहीं धरने के कारण राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिमारियां फैलने का डर
गांव के लोगों का कहना है कि जब तक बायोगैस प्लांट बंद नहीं होगा तब तक चंडीगढ़ -लुधियाना नेशनल हाईवे बंद ही रहेगा।गांवासियों का कहना है कि इस प्लांट से इलाके में बीमारियां फैलेंगी और प्रदूषण काफी बढ़ जाएगा, जिससे उनका जीना कठिन हो जाएगा।
कई पार्टियों के नेता भी हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में किसान और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए। यहां तक कि आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस प्लांट के बनने से उनके इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा। उनका पूरा क्षेत्र ग्रीन जोन में है। प्लांट से पानी प्रदूषित हो जाएगा और बीमारियां फैलने का डर रहेगा।
कुछ दूरी पर रिहायशी इलाका होने के कारण गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो सकता है। इस कारण वे किसी भी कीमत पर प्लांट नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को तरक्की करनी है तो औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे प्लांट लगाने चाहिए, बचे हुए उद्योगों को चालू किया जाए, यह लोगों को मारने की नीति है।