जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी में रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर सोमवार को दुकानदार और मजदूरों ने लगातार चौथे दिन विरोध प्रदर्शन किया । वहीं आज प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों और मजदूरों की सोमवार को पुलिस के साथ झड़प हो गई। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच झड़प हो गई, जिसमे एक पुलिस का 1 जवान घायल हो गया।
दुकानदारों और पालकी मालिकों ने शुरू की थी हड़ताल
प्रदर्शनकारियों ने पहले मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर विरोध रैली निकाली। फिर शालीमार पार्क के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने पहले तो केवल 72 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन यह रविवार को फिर से 24 घंटे के लिए बढ़ा दी गई। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद दुकानदारों और पालकी मालिकों ने हड़ताल शुरू की थी।
दुकानदारों और मजदूरों को डर
बता दें कि दुकानदारों और मजदूरों को डर है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद वह बेरोजगार हो जाएंगे। इसके कारण सोमवार को तनाव ज्यादा बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने धरने के दौरान सीआरपीएफ का एक वाहन यहां से गुजरने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कुछ प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने उसका शीशा तोड़ दिया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटे भी फेंकी।
नए प्रोजेक्ट से एक घंटे में पहुंचेंगे कटरा से माता के भव
श्री वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि 250 करोड़ रुपए की लागत के नए रोपवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत कटरा से सांझीछत जाने में महज 6 मिनट का वक्त लगेगा। इसके बाद 45 से 50 मिनट में वैष्णो देवी भवन तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में चढ़ाई करके 6-7 घंटे लगते हैं। लेकिन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद श्रद्धालु को सिर्फ 1 घंटा लगेगा। रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकेगा।
बुजुर्गों को मिलेगी राहत
एसएमवीडीएसबी के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि रोपवे योजना माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवर्तनकारी परियोजना होगी। बुजुर्ग यात्रियों के लिए इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। कटरा में गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की है।इस दौरान गर्ग ने कहा कि हर साल माता के दर्शनों के आने वाले श्रद्धालुओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। रोपवे परियोजना से हर साल बढ़ने वाले श्रद्धालुओं की आवश्यकता भी पूरी हो सकेगी।
पिछले साल 95 लाख श्रद्धलुओं ने किए दर्शन
माता के दर्शन के लिए पिछली साल 95 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। यह हर साल आने वाले भक्तों की संख्या में नया रिकॉर्ड है। रोपवे परियोजना पर कई सालों से लगातार चर्चा चल रही थी। बोर्ड ने आखिरकार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस शुरू करने का फैसला लिया है।