पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने म्यूजिकल दिल लुमिनाटी टूर पर हैं। इसी टूर में कल 31 दिसंबर को उनका कॉन्सर्ट लुधियाना में होने वाला है। पहले यह खबर आई थी कि शायद सिंगर का कॉन्सर्ट रद्द हो सकता है लेकिन अब उनके कॉन्सर्ट को मंजूरी दे दी गई है। शो के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने शिक्षा संस्थानों को भी कड़े आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रिंसिपलों और प्रबंधन को शो देखने आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के लिए भी कह दिया है।
सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे जवान
सुरक्षा व्यवस्था के भी कॉन्सर्ट के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात रहने के लिए कहा है। इसके अलावा 18 ऐसी जगहें भी चिन्हित कर ली हैं यहां पर लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे। कॉन्सर्ट पंजाब कृषि विश्वविद्यालय पीयू में होगा इसलिए वहां पर ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा कुछ प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और प्रबंधक पार्किं की व्यवस्था से नाराज हैं। उनके अनुसार, उन्हें अपने कॉम्प्लेक्स के अंदर पार्किंग और संस्थानों की सुरक्षा के लिए स्टाफ रखना पड़ेगा।
स्कूलों में की जाएगी पार्किंग
इसके अलावा खालसा कॉलेज फॉर वुमेन घुमार मंडी, खालसा कॉलेज फॉर बॉयज घुमार मंडी, बीवीएम स्कूल ऊधम सिंह नगर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीएयू, डीएवी पब्लिक स्कूल, भाई रणधीर सिंह नगर, गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जीएडीवीएएसयू), सुखदेव थापर सरकारी स्कूल कोचर मार्केट, गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर, सैक्रेड हार्ट स्कूल सराभा नगर और सैक्रेड हार्ट स्कूल अनगर के प्रिंसिपलों और प्रबंधन ने पार्किं की व्यवस्था की है।
भारी मात्रा में आ सकते हैं लोग
पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से मल्टी स्टोरी पार्किंग, मिनी सचिवालय, डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की पार्किंग और गुरु नानक देव भवन में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कॉन्सर्ट में भारी भीड़ हो सकती है इसलिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। शहर में यातायात प्रभावित न हो इसके लिए कानून व्यवस्था भी ऐसी की गई है।