पंजाब में कल दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे ठंड ने जोर पकड़ लिया है। इस ठंड से लोगों को शुष्क ठंड से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। पंजाब में 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच बारिश भी होगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की जाएगी।
7 दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बढ़ेगी। अगले 7 दिनों में मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों में हालात खराब होने की आशंका है।
17 जिलों में अलर्ट जारी
पंजाब के 17 जिलों में कोल्ड वेव और धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कई इलाकों में कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और लुधियाना में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। वहीं, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और लुधियाना में धुंध को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।