पंजाब में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। इसी सिलसिले में राज्य में नाके लगाकर चैकिंग की जा रही थी। इसी चैकिंग के दौरान मोहाली के जीरकपुर में एक पुलिसकर्मी को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
एसएसपी दीपक पारीख ने बताया कि नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की तरफ से मुहिम छेड़ी गई है। इस मुहिम के तहत शहर में जगह-जगह पर विशेष नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है। इस चैकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी से नशा बरामद किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
लगातार हो रही है कार्रवाई
आपको बता दें कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ राज्य में जंग छेड़ी हुई है। सीएम मान के आदेशों के मुताबिक नशा तस्करों के घरों पर बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं। तो वहीं नशा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है। यह कार्रवाई पूरे पंजाब में की जा रही है।