महाराष्ट्र के मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर आज एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई । यह हादसा एसयूवी पलटने और उसे पीछे से एक अन्य वाहन के टक्कर मारने से हुआ । इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे हुई।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मृतकों की पहचान विद्या साबले और मोतीराम बोरकर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टर घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाकर किनारे किया गया है।