पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह को गहरा सदमा लगा है। मंत्री बलबीर सिंह की मां दलजीत कौर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। खुद उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके दी है। उनकी मां का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
बलबीर सिंह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद दुख महसूस हो रहा है कि मेरी माता जी ने अब इस संसार को अलविदा कह दिया है और वह गुरु के चरणों में बिराज गई हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव भौरा (बंगा-गढ़शंकर रोड) जिला शहीद भगत सिंह नगर में किया जाएगा।
बलबीर सिंह की माता का निधन के बाद राजनीति और मंत्रियों में शोक की लहर दौड़ गई है। सीएम मान समेत कई नेताओं ने परिवार से अपनी संवेदानाएं प्रकट की हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।