दिवाली वाली रात मॉडल टाउन में हुए कार एक्सीडेंट में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस एक्सीडेंट में संदीप शर्मा और उनके बेटे सनन शर्मा की मौत हो गई थी। हादसे के बाद संदीप शर्मा की बेटी रिषिता ने पुलिस में केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ 105,106(1),281, 324(4) BNS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
पुलिस अधिकारी आदित्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हमारी टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह रेड कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
31 अक्टूबर की रात को हुआ था एक्सीडेंट
दरअसल 31 अक्टूबर को दिवाली वाली रात मॉडल टाउन के मॉल रोड के पास खड़ी ब्रेजा कार को SUV कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसा रात 12.35 पर हुआ। हादसे में संदीप शर्मा और उनके 17 के बेटे सनन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना की सीसीटीवी भी आई सामने
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे खड़ी कार में कैसे पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। संदीप शर्मा की बेटी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
परमिट हाउस रेस्टोरेंट गया था पूरा परिवार
रिषीता शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन में परमिट हाउस रेस्टोरेंट में गए थे। रात करीब 12.35 पर वे रेस्टोरेंट से बाहर निकले। पिता गाड़ी में ड्राइवर सीट की ओर बढ़े। भाई सनन शर्मा भी गाड़ी की अगली सीट पर बैठने के लिए अभी बाहर ही खड़ा था।
इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। वह जख्मी पिता और भाई को लेकर घई अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में ब्रेजा कार (PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वैन्यू (पीबी-08-ईएच-3609) और तीसरी XUV (पीबी-08-ईएफ-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई है।