जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में गुरु नानकपुरा ईस्ट इलाके में पुलिस ने सुबह-सुबह रेड की। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने रामामंडी थाने के इंचार्ज परमिंदर सिंह के नेतृत्व में यह रेड की। पुलिस की इस रेड के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
नशा तस्करों के घर की तलाशी ली
इस रेड के दौरान पुलिस ने दो नशा तस्करों के घर की तलाशी ली। फिलहाल पुलिस नशीले पदार्थों और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी जालंधर में पुलिस की तरफ से दूसरे जगहों पर रेड की जा चुकी है और कई नशीले पदार्थ भी बरामद किए जा चुके हैं।
नशे कि विरुद्ध कार्रवाई
पंजाब सरकार राज्य में नशे को लेकर काफी सख्त है। नशे को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को उनके इलाके में नशे के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। जिसके बाद ही पंजाब के अलग-अलग इलाकों में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गिराए जा रहे हैं नशा तस्करों के घर
आपको बता दें कि पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। इस दौरान नशा तस्करों के बनाए गए घरों को बुल्डोजर गिराया जा रहा है। तो वहीं पुलिस अधिकारी भी नशा तस्करों को चेतावनी दे रहे हैं कि वह या तो नशा छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। क्योंकि राज्य में नशे को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।