सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह को पुलिस ने नज़रबंद कर दिया है और उनके घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वीडियो जारी कर खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे गांव को घेर रखा है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।
रात से ही गांव में पुलिस फोर्स तैनात
सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि कौमी इंसाफ मोर्च का दूसरा साल है और इसे लेकर लोगों ने एकजुट होना था। उसमें हमने भी शामिल होना था पर रात से ही पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और पूरे गांव को घेरा डाला हुआ है। गांव में दहशत का माहौल है और लोकतंत्र की कमजोर किया जा रहा है।
सरकार विरोध करने का अधिकार छीन रही
तरसेम सिंह ने आगे कहा कि लोगों को विरोध करने का अधिकार है, पर पंजाब सरकार वह भी लोगों से छीन रही है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है और इसे लेकर सभी को नोटिस लेना चाहिए कि जब भी लोग किसी एक मुद्दे पर इकट्ठे हो तो उन्हें रोका न जाए। उन्होंने लोगों से कौमी इंसाफ मोर्चे में बढ़-चढ़कर आने के लिए और बंदी सिखो की रिहाई के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की।