जालंधर पेट्रोल पंप मैनेजर के लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपियों ने सैलून में बैठकर इस लूट की घटना की प्लानिंग बनाई थी। आरोपियों ने पहले से ही पीड़ित पर नजर बनाकर रखी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चलाईयां और साढ़े 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।
कैश लूटना था, गुस्से में चलाई गोलियां
आरोपी मनप्रीत और नीतिश दोनों ने माना कि वह पहले से ही पेट्रोल पंप पर मैनेजर का इंतजार कर रहे थे। उनकी मंशा सिर्फ कैश लूटना ही था, गोलियां चलाना नहीं। पर मैनेजर ने बाइक तेज चलाई तो हमने पीछे से आकर उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। जिसके बाद उस पर गोलियां चला दीं।
सरेआम लूटे थे साढ़े 4 लाख रुपए
आपको बता दें कि 2 दिन पहले नई दाना मंडी के पास 3 लुटेरों ने पेट्रोल पंप को सरेआम गोलियां मारकर लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की। 48 घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। जिनमें से एक को होशियारपुर से जबकि बाकी दोनों को शिमला से पकड़ा।