फरीदकोट में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश जख्मी हो गए और उन्हें अरेस्ट कर लिया है। दोनों बंबीहा गैंग के सदस्य हैं और उनकी पहचान हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और सुखजीत उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई है। दोनों के पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई है।
रोकने पर पुलिस पर किए फायर
SSP प्रज्ञा जैन ने बताया है कि हमारी CIA टीम को सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े आरोपियों की फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी। इसके आधार पर ही पुलिस ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की। मंगलवार की रात को नाके पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई।
चैकिंग के दौरान चलाई गोलियां
जब पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर उन्हें चैकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। उल्टा गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों को गोलियां लगीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पांव में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।