जालंधर CIA स्टाफ ने जालंधर, होशियारपुर और तरनतारन ने 3 हथियार तस्करों को 6 अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस को 32 बोर की 5 पिस्तौल, एक 30 बोर की पिस्तौल और इसके साथ ही 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान जसप्रीत उर्फ जस्सा, हर्षदीप, शेखर के रूप में हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत इन पर केस दर्ज किया गया है।
बंबीहा गैंग से जुड़े हैं तस्कर
कमिश्नर स्पवन शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपियों की मूवमेंट रेलवे कॉलोनी के पास देखी गई है। जिसके बाद CIA इंचार्ज सुरिंदर कंबोज अपनी टीम के साथ रेलवे कालोनी में रेड करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों को हथियार और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़े हैं। ये अवैध हथियारों की राज्य में तस्करी करते थे।
आरोपियों की पिछला रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।