पंजाबी सिंगर करण औजला अपनी आवाज के दम पर देश-विदेश में फैन्स का दिल जीत रहे हैं। औजला चंडीगढ़ में होने वाले शो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले सिंगर के शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासी प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते
इस शिकायत में आरोप लगाया कि करण औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। धरनेवर ने मांग की है कि करण औजला अपने शो में चिट्टा कुर्ता, अधिया, फ्यू डेज, अल्कोहल 2, गैंगस्टा और बंदूक जैसे गानों को न गाए। अगर उन्होंने यह गाना गाया तो वह चंडीगढ़ के एसएसपी और डीजीपी के खिलाफ खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करेंगे।
इससे पहले दिलजीत दोसांझ को जारी हुआ था नोटिस
यह पहली बार नहीं है जब करण औजला के गानों पर सवाल उठाए गए हैं। इससे पहले भी पंजाबी सिंगर दिलजीत दुसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया था।
करण औजला का 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में इट बाज ऑल ए ड्रीम नाम से शो है। शो शाम 6 बजे से शुरू होगा। यह शो चार घंटे तक चलेगा। इसको लेकर पंडित राव धरनेवर ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इस तरह के गानों से युवाओं पर गहरा असर पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इन गानों को यू-ट्यूब से हटाने के लिए करण औजला को बुलाया जाए। जबकि इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से साफ आदेश दिए गए हैं।
चलते शो में जूता फेंका गया
करण औजला करीब तीन महीने पहले यूके थे। वह लंदन में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। इसी दौरान चल रहे शो में किसी ने उन पर जूता फेंक दिया। गुस्से में करण औजला मंच से ही अपशब्द कहने लगे और जूता फेंकने वाले शख्स को मंच पर आने की चुनौती भी दे दी।