पंजाब के बरनाला में एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पर गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि यह एक्सीडेंट अवारा पशु के सामने आ जाने के कारण हुआ।
अचानक ब्रेक लगने से टकराई गाड़ियां
दरअसल बरनाला से लुधियाना जा रही गाड़ियां महल कलां के पास आपस में टकराई। क्योंकि अचानक एक कार के सामने एक अवारा पशु सामने आ गया था। उसे बचाने के लिए कार चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दी। जिस कारण उसके पीछे आ रही गाड़ियां उसमें टकरा गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी जग्गा सिंह ने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों को आर्थिक नुकसान हुआ है। क्योंकि आगे-पीछे टकराने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।