जालंधर में बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर से व्यक्ति का मोबाइल लूटने वाले दोनों लुटेरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिसमें एक का हाथ टूट गया है और दूसरे का पैर टूट गया है। जालंधर पुलिस ने लुटेरों की वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
हफ्ते पहले की थी लूट
दरअसल 9 सितंबर को बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर से व्यक्ति से 2 बाइक सवार लुटेरे फोन लूट कर फरार हो गए थे। 2 बाइक सवार लुटेरे फोन लूट कर फरार हो गए। इस घटना को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने रेकी भी की थी। जो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
टूटे पैर का उठाया फायदा
दरअसल लुटेरों ने जिस व्यक्ति से लूट की उसकी एक पैर टूटा हुआ है और उसमें रोड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने व्यक्ति से उसका फोन लूट लिया और वह कुछ कर भी नहीं पाया। जिसके बाद बड़ी आसानी से लुटेरे फोन लेकर भाग गए।
पहले हाल चाल पूछा, फिर मोबाइल लूट लिया
बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ था। इस दौरान लुटेरे घर में आते हैं और बाइक साइड लगाकर हाल चाल पूछने लग जाते हैं। इसके बाद वह चले जाते हैं। इसके बाद फिर लुटेरा दोबारा घर के अंदर जाता है फोन लेकर भागा जाता है।