ख़बरिस्तान नेटवर्क : कपूरथला के कांग्रसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के पूर्व पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और उनके करीबी माने जाने वाले जोगा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई फाजिल्का पुलिस की तरफ से ड्रग्स के मामले में की गई है।
2015 के ड्रग्स केस में थे वांटेड
बताया जा रहा है कि जोगा सिंह साल 2015 के एक नशा तस्करी के मामले में वांटेड थे। फाजिल्का पुलिस का दावा है कि कार्रवाई के दौरान 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, 2 पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक टाटा सफारी गाड़ी बरामद की गई थी। जांच के दौरान ही जोगा सिंह का नाम सामने आया और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।