कपूरथला कोर्ट ने कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। सुखपाल खैहरा अब जेल से रिहा हो जाएंगे। क्योंकि ड्रग्स केस के मामले में उन्हें पहले ही हाईकोर्ट की तरफ से जमानत मिल चुकी है।
इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि कांग्रेस के विधायक खैहरा को पहले 2015 के ड्रग रैकेट मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उन पर 8 साल पहले सरहद पार से आई 2 किलो हेरोइन से संबंध होने के आरोप लगेथे।
इस मामले में उनको कोर्ट से जमानत मिल गई। इससे पहले कि वे जेल से बाहर आते पुलिस ने 4 जनवरी को थाना सुभानपुर में महिला रणजीत कौर की शिकायत पर धारा 195-A और 506 IPC के तहत FIR दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। अब वे महिला केस में जेल में हैं।
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को जारी किया है नोटिस
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेसी विधायक सुखपाल के मामले में पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है। यह नोटिस कपूरथला के सुभानपुर में हुई खैहरा के खिलाफ FIR को भेजा गया है। हाईकोर्ट ने सरकार से अगले सोमवार इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।