पटियाला के राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में सूफी गायक सतिंदर सरताज के शो को पुलिस ने रुकवा दिया। इसके बाद शो देखने आए स्टूडेंट्स ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। जिसे लेकर शो के दौरान काफी हंगामा हुआ। लेकिन पुलिस के कहने पर सरताज ने अपना शो बंद कर दिया।
शो के दौरान अचानक आई पुलिस
दरअसल राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में शो चल रहा था। सरताज ने अपने गीतों से समां बाधां हुआ था। पर इसी दौरान पीछे से पुलिस आ गई और सरताज को गाने को बंद करने के लिए कहा। गीतों के बीच सरताज पुलिस की बात को समझ नहीं पाए। फिर एक-एक कर पुलिस स्टेज पर आ गई और उन्हें गाना रोकने के लिए कहा।
स्टूडेंट्स ने किया प्रोटेस्ट
स्टूडेंट्स ने पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कैंपस में पंजाब पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को शांत रहने के लिए कहा।
सरताज ने मांगी माफी
पुलिस के शो रुकवाने के बाद यूनिवर्सिटी में मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सरताज शो को बीच में बंद करने के लिए लोगों से माफी मांगी और कहा कि वह फिर कभी दोबारा आएंगे।
पुलिस ने कहा -सिर्फ 10 बजे का ही समय है
शो को रुकवाने के बाद पुलिस ने कहा कि शो की परमिशन शाम 7 से रात 10 बजे तक थी। समय खत्म होने के बाद सतिंदर सरताज से इसे आगे ना बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने मान लिया और शो बंद कर दिया।