यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। विशाल पांडे के साथ उनका झगड़ा अक्सर देखने को मिलता है। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में अरमान की अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई जिन्हें देख यूजर्स ने हैरत जताई है।पायल मलिक के शो से बाहर होने के बाद यूजर्स और घरवालों तक का पूरा ध्यान अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका पर है। पिछले कुछ दिनों में बिग बॉस हाउस में अरमान और कृतिका का मैटर काफी सुर्खियों में रहा। बीते एपिसोड में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था, जिसका मामला कई दिनों तक चर्चा में बना रहा। वहीं, दूसरी ओर कृतिका ने खुद को सेफ रखते हुए तय किया है कि वह डीप नेक कपड़े नहीं पहनेंगी।
'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में अरमान और कृतिका के रोमांटिक मोमेंट्स को कैप्चर किया गया। कंबल ओढ़कर दोनों लेटे हुए नजर आ रहे हैं। थोड़ी देर में अरमान कुछ हैंड मूवमेंट्स करते हैं, जो कि कंबल के अंदर से पता चलता है। वह कृतिका को देखकर हंसते हैं और कृतिका भी उन्हें देखकर हंसती हैं। बिग बॉस हाउस में कपल के बीच इस तरह के मोमेंट्स देख यूजर्स ने हैरानी जताई।