बिग बॉस के वॉयस नैरेटर विजय विक्रम सिंह ने खुलासा किया है कि लोग शो से फेवरेट कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन पर उन्हें धमकियां देते हैं। इस कारण उन्हें ऑनलाइन एब्यूजिंग का भी शिकार होना पड़ता है। इन सब चीजों से उनकी फैमिली को भी गुजरना पड़ता है।
विजय 13 साल से बिग बॉस के नैरेटर हैं और सलमान खान के बाद उनकी आवाज ही इस शो की सबसे बड़ी पहचान है। 2018 में उन्होंने एक्टिंग करियर भी शुरू किया। उन्होंने फैमिली मैन, स्पेशल ऑप्स 1.5 और फर्जी जैसी वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है।
विजय के अलावा दूसरा भी वॉयस नैरेटर है
हाल में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विजय ने ऑडि यंस के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा- मुझे लोगों को बताना है कि बिग बॉस की दो आवाजें हैं, लेकिन मेरी इस बात पर लोग विश्वास नहीं करते। मैं बिग बॉस की आवाज में लोगों से बातचीत करता हूं।
उन्होंने आगे बताया कि वे शो में टाइम को लेकर अनाउंसमेंट करते हैं और टेलीविजन पर दर्शकों को इवेंट के बारे में जानकारी देते हैं। वहीं जो आवाज कंटेस्टेंट्स के बात बातचीत करती हैं, वो किसी अन्य शख्स की है।
ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं विजय
विजय ने बताया कि पिछले 2 साल में सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल किया गया है। इस पर वे कहते हैं- पिछले 2 सालों में, लोगों के फेवरेट कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर निकाले जाने पर मेरे साथ कई बार ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुरा व्यवहार हुआ है। लोगों को बताया है कि मैंने कंटेस्टेंट्स को नहीं बाहर निकाला है, बल्कि वोट के आधार पर वे लोग शो से बाहर हुए हैं। वहीं, एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट मैं नहीं बल्कि बिग बॉस की दूसरी आवाज करती है।
इस कारण कई बार मुझे धमकियां मिली हैं। परिवार वालों को इस मामले में घसीटा गया गया है, उन्हें भी धमकियां मिलती हैं। विजय ने इस बात का खुलासा नहीं किया बिग बॉस की दूसरी आवाज के पीछे असल शख्स कौन है। विजय ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, वो आवाज शायद किसी मशीन के जरिए निकाली जाती हो। हालांकि उन्होंने यह कहा है कि अगर उस आवाज के पीछे कोई इंसान है, तो वे भी बस अपना काम कर रहे हैं।