बिहार के पटना, मुंबई, जयपुर, वड़ोदरा, मुंबई समेत कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल द्वारा दी गई है। धमकी भरे ई-मेल के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।
सर्च ऑपरेशन जारी
पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि ज़्यादा जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई है। अभी तक कुछ नहीं मिला है। वहीं पटना के बाद राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी आज बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। गुजरात के वड़ोदरा एयरपोर्ट की भी इसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही बॉम्ब स्क्वाड की टीम एरपोर्ट की तलाशी ले रही है। दोनों ही जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
पटना, जयपुर के बाद कोलकाता एयरपोर्ट(Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि, जांच के बाद यह अफवाह निकली है। इसको लेकर अधिकारी बैठक कर रहें हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि कल यानी 17 जून को सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके लिए भी एक ईमेल आया था। लेकिन वह भी अफवाह निकली थी। अप्रैल में जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बॉम्ब स्क्वाड ने हवाई अड्डे की तलाशी ली गई। हालांकि, कुछ भी बरामद नहीं हुआ था।
स्कूल को भी बम से उड़ाने की मिल चुकी धमकी
इससे पहले मई के पहले हफ्ते में दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था। उससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया था। धमकी के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की जिसमें यह एक हॉक्स कॉल निकली। बता दें कि यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे किया गया था।
पंजाब के स्टेशनों को भी मिल चुकी धमकी
सोमवार(17 जून) को पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से चिट्ठी भेजी गई थी।
चिट्ठी में पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों का जिक्र किया गया था, जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और तमाम रेलवे स्टेशनों पर जांच की जा रही है।