कनाडा में पटियाला के नाभा की रहने वाली नवदीप कौर की मौत हो गई है। जैसे ही परिवार को इसका पता चला तो उन्हें इस पर विश्वास ही नहीं हुआ। परिवार ने नवदीप को 2 साल पहले ही कर्ज लेकर भेजा था और उसकी यूनिवर्सिटी की फीस भरी थी।
ब्रेन हेमरेज कारण हुई मौत
मृतका के परिवार ने बताया कि 2 साल पहले ही उसे भेजा था। पर कनाडा में काम न मिल पाने के कारण वह काफी परेशान रहने लगी थी। क्योंकि उसे बाहर भेजने के लिए काफी कर्जा लिया हुआ था। इसी को सोच-सोच कर उसे ब्रेन हैमरेज हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
हाल ही में मनाया था बर्थडे
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी नवदीप कौर ने हमें भरोसा दिलाया कि वह कनाडा जाकर पढ़ाई के साथ-साथ काम करना चाहती है। कुछ समय पहले उन्हें वर्क परमिट मिला था, लेकिन वहां काम नहीं मिल पा रहा था। उसने हाल ही में 5 सितंबर को अपना जन्मदिन भी मनाया था और परिवार के साथ बातचीत की थी। पर हमें क्या पता था कि नवदीप के साथ आखिरी बार बात हो रही है।
5 लाख रुपए का लोन रखा है
वहीं मृतका की छोटी बहन ने बताया कि नवदीप को कनाडा भेजने के लिए परिवार ने अपनी संपत्ति बेच दी और बैंक से 5 लाख रुपए का लोन भी लिया था। लेकिन अचानक उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी को ब्रेन हैमरेज हुआ है और वह सीरियस है। फिर फोन आया कि उसकी मौत हो गई है। अब उनकी यही मांग है कि उनकी बच्ची का शव गांव लाया जाए ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें।