रेलवे इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, क्योंकि आए दिन कोई न कोई ट्रेन या फिर रेलवे को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला पैसेंजर की असुविधा को लेकर आया है, जहां रेलवे ने अंबाला में आखिरी समय पर पैसेंजर्स को कहा कि शान-ए- पंजाब ट्रेन सिर्फ लुधियाना तक जाएगी। जिस कारण जालंधर-अमृतसर जाने वाले पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मजबूरी में दूसरी ट्रेन में सफर करना पड़ा, जिसमें काफी भीड़ थी।
पैसेंजर अमित शर्मा का कहना है कि उन्होंने दिल्ली से अमृतसर चलने वाली शान-ए-पंजाब ट्रेन में टिकट बुक करवाई थी। जब ट्रेन अंबाला स्टेशन पहुंची तो रेलवे की तरफ से अनाउंसमेंट करवाई गई कि यह ट्रेन सिर्फ लुधियाना तक ही जाएगी। जिससे जालंधर और अमृतसर जाने वाले पैसेंजर परेशान हो गए। लुधियाना में आकर जालंधर-अमृतसर जाने वाले पैसेंजर्स ने दूसरी ट्रेन पकड़ी।
रेलवे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा
अमित शर्मा ने कहा कि अगर रेलवे हमें इस बारे में पहले ही बता देता कि यह ट्रेन सिर्फ लुधियाना तक ही जाएगी और उससे आगे सफर नहीं करेगी तो हम इस ट्रेन में बैठते ही न। क्योंकि एक तो उनके पैसों का नुकसान हुआ और दूसरा उन्हें जालंधर आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।