ट्रेन का सफर हर किसी के लिए आरामदायक नहीं होता। कई बार शुभ यात्रा ही किसी के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। अब हाल ही में भी कुछ ऐसा हुआ है पंजाब से दिल्ली जा रही ट्रेन में एक लड़की की हत्या का मामला भी सामने आया है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आपको यह जानकर बहुत हैरान भी होगी कि लड़की का शव बाथरुम में मिला है।
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
बाथरुम में से लड़की का शव मिलने के बाद सभी यात्रियों में डर का माहौल बन गया है। वहीं अभी यह भी पता लगा है कि लड़की का शव बाथरुम से मिला है जिसको जी. आर. पी ने बरामद करके अपने कब्जे में ले लिया है हालांकि अभी तक मृतक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।
फाजिल्का से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
आपको बता दें कि यह ट्रेन फाजिल्का से दिल्ली की ओर जा रही है। ट्रेन जैसे ही नाभा के धबलान स्टेशन पर पहुंची है तो काफी शौर मच गया है। शौर मच गया कि बाथरुम में लड़की का शव मिला है हालांकि मौके पर ही रेलवे पुलिस पहुंच गई और उन्होंने लड़की की हत्या की आंशका भी जाहिर की। लड़की की उम्र 24 साल थी और उसके माथे और गले पर भी चोट के निशान नजर आए हैं।
हत्या का लग रहा मामला
हालांकि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल रेलवे पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर लगे हुए कैमरे भी देखे जा रहे हैं। कैमरों के जरिए पता लगाया जा रहा है कि लड़की कौन से स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी और उसके साथ उस दौरान कौन मौजूद था वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा दिया जाएगा।