जालंधर में अर्बन स्टेट के गीता मंदिर से चोरी पंडित का बाइक चुराकर ले गया। घटना का पता उस समय चला जब मंदिर के पंडित कहीं जाने लगे। बाइक न देखकर वह हैरान रह गए। जिसके बाद मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो चोर उनकी बाइक लेकर जाता हुआ दिख रहा है।
चोरी से पहले टेका माथा और लिया प्रसाद
पंडित ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वह हैरान रह गए। क्योंकि जिस व्यक्ति ने बाइक चुराई है उसने पहले मंदिर में माथा टेका और प्रसाद भी लिया। प्रसाद लेने के बाद उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।
कई गाड़ियों में लगाई चाबी
सीसीटीवी में दिख रहा है कि मंदिर से निकलने के बाद चोर बाहर खड़ी एक्टिवा और बाइक पर नजर मारता है। बड़ी चालाकी से वह एक्टिवा और बाइक पर चाबी लगाने की कोशिश करता है। इस दौरान उसकी चाबी एक बाइक में लग जाती है। जिसके बाद वह उसे लेकर फरार हो जाता है।