हरियाणा के पंचकूला में आज सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। चोरी करने वाले बदमशों ने रायपुर-रानी मट्टा वाला मार्ग पर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर एनकाउंटर कर दिया। वहीं, दो बदमाशों को काबू कर लिया गया है।
तोड़े बैरिकेड्स
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पुलिस के बैरिकेड्स और कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की। साथ ही पुलिस पर गोलियां भी चलाई। बदमाशों ने जब गोलियां चलाईं तो किसी पुलिस वालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद अपने बचाव और बदमाशों को पकड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।
दो बदमाश काबू
जिसके बाद पुलिस ने कुछ देर बाद पुलिस ने 2 बदमाश काबू कर लिए। हालांकि, मौका देखकर कुछ बदमाश फरार भी हुए है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार तड़के पुलिस का डीटैक्टिव स्टाफ गुप्त सूचना पाकर व्हीकल चोरी करने वाले बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहा था।
चोरी की गाड़ी में सवार थे बदमाश
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी की गाड़ी में सवार हैं। सूचना के बाद पूरे पंचकूला को नाकेबंदी कर सील कर दिया गया। इसके बाद बदमाशों को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया। इस बदमाशों को पकड़ने के लिए नारायणगढ़, अंबाला और यमुनानगर पुलिस पहले से ही संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
घेरा बंदी कर बदमाश किए काबू
इस बीच पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की घरा बंदी की थी तो उन्होंने गाड़ी से बैरिकेड्स तोड़ कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की। बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग तक कर दी। पुलिस ने भी डट कर बदमाशों की फायरिंग के जवाब में अपनी कार्रवाई की और दो बदमाशों को दबोचा। बदमाशों को लेकर पुलिस पूछताछ के लिए रवाना हो गई है।