पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग चलेगी। जिसके बाद शाम को ही काउंटिंग होगी। इस बार चुनाव बिना किसी पार्टी सिंबल के करवाए जा रहे है। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है।
बता दें कि कि राज्य में कुल 13,937 पंचायतें है, जिसमें 1.33 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं कल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 275 से ज्यादा ग्राम पंचायत पर लगाई रोक को हटा दिया था।
जालंधर में 2 बजे तक 48% वोटिंग
जालंधर की 695 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। इनमें दोपहर 2 बजे तक 48 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
बठिंडा में ट्रक यूनियन अध्यक्ष की कार तोड़ी
बठिंडा के गांव अकलियां कलां में चुनाव के दौरान कुछ युवकों ने एक कार पर हमला कर दिया। यह गाड़ी अकलियां कलां के ट्रक यूनियन अध्यक्ष हरप्रीत सिंह की है, जिन्होंने बताया है कि यह गाड़ी उनका भाई चला रहा था, जो मतदाताओं को उनके घर से लेने के लिए गया।
जालंधर में टीचर की मौत
जालंधर के आदमपुर ब्लॉक के गांव अरजनवाल में पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। टीचर अमरेंद्र सिंह को बीती रात दिल का दौरा पड़ गया। बताया जा रहा है कि गांव धदियाल के स्कूल में पढ़ाते थे और फाजिल्का जिले के रहने वाले थे।
गांव ढिलवां में ड्यूटी दौरान पुलिसकर्मी की मौत
वहीं, बरनाला के गांव ढिलवां में पोलिंग बूथ पर तैनात एक पुलिस कर्मी की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनावों में ड्यूटी दे रहे आई.आर.बी. के एक पुलिस कर्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखा सिंह निवासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है। मृतक की पहचान सीनियर कांस्टेबल लक्खा सिंह (53 वर्ष) के रूप में हुई है।
गांव भग्गूपुर बेट में पोलिंग बूथ पर जड़ा ताला
दूसरी तरफ, विधानसभा हलका राजासांसी के गांव भग्गूपुर बेट में प्रोजेक्ट ऑफिसर को लेकर गांव वासियों की ओर से धरना लगा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सरपंच ने बताया कि गांव के विपक्षी दल की मिलीभगत से गांव के ही एक अधिकारी को प्रोजेक्टिंग ऑफिसर लगा दिया गया है। जिसके विरोध में गांव वासियों ने पोलिंग बूथ बने स्कूल को बाहर से ताला लगा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जगराओं के गांव डल्ली का पंचायत चुनाव रद्द कर दिया गया
जगराओं के गांव डल्ली का पंचायत चुनाव रद्द कर दिया गया है। ये आदेश लुधियाना डीसी और जिला प्रशासन ने दिए हैं। बता दें कि कुछ सरपंची प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे, जिन्होंने इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की थी।
तरनतारन में चली गोलियां
चुनाव के बीच तरनतारन के गांव सोहल सैन भगत में पोलिंग बूथ के बाहर गोलियां चल गई। पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में खड़े होने को लेकर झगड़ा हो गया।
बैलेट पर छपे 2 सरपंची उम्मीदवारों के चुनाव निशान
लुधियाना के भामियां खुर्द गांव में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रशासन ने मतपत्रों पर 2 सरपंची प्रत्याशियों के चुनाव निशान छपवाए हैं। यानी कि क्या दोनों के चुनाव चिह्न एक-दूसरे के नाम के साथ छपे हैं।
गांव कोट रजादा बैलेट पेपर गायब
अमृतसर के गांव कोट रजादा में बैलेट पेपर खो जाने के कारण बैलेट पेपर रोक दिया गया है। बैलेट पेपर खो जाने से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में आक्रोश है और वे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि नए बैलेट पेपर मिलने के बाद वे दोबारा वोटिंग शुरू करेंगे। पहले बैलेट पूरे थे, अब कई बैलेट पेपर गायब हैं। कुल 425 वोटों में से करीब 100 वोट गायब हैं, प्रशासन आकर बैलेट पेपर पूरा कराएगा और फिर वोटिंग शुरू होगी।